बाइक की टक्कर से घायल अधेड़ की जहां हुई मौत वही पत्नी का चल रहा निजी अस्पताल में उपचार।
गोपीगंज कोतवाली के हरदेवपुर चक मांधाता मार्ग पर बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल अधेड़ की जहां मौत हुई वहीं पत्नी का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब दीनानाथ गौतम 60 वर्ष निवासी चकमान्धाता हरदेवपुर अपनी पत्नी भगवंती 58 के साथ दवा लेकर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही गांव की तरफ मुड़े इस दौरान गोपीगंज से दानुपुर की तरफ जा रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार समेत पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, दीनानाथ गौतम की हालत चिंताजनक होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को कोतवाली ले गए और घटना के बारे में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में लगी।





