उत्तर प्रदेश

अमेरिका द्वारा निर्यात पर टैरिफ लगाने की घोषणा से कालीन उद्योग पर विपरीत असर

अमेरिका द्वारा निर्यात पर टैरिफ लगाने की घोषणा से कालीन उद्योग पर विपरीत असर

भदोही- समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव श्री आरिफ़ सिद्दीक़ी ने अमेरिका द्वारा निर्यात पर 26 परसेंट टैरिफ़ लगाये जाने की घोषणा से ही भदोही के क़ालीन निर्यात करने वाले निर्यातकों में हड़कंप मचा हूवा है साथ ही साथ महिला व पुरुष क़ालीन बुनकरो और मज़दूर में निराशा, बेचैनी है ! अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाये जाने से बहुत बुरा प्रभाव महिला व पुरुष मजदूरो व महिला पुरुष व बुनकरों के हाथो तैयार की जाने वाली हैंडमेड क़ालीन उद्योग पर पड़े गा !
प्रेस को आज जारी किये गये बयान में समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री आरिफ़ सिद्दीक़ी ने कहा की केंद्र सरकार क़ालीन निर्यात को बचाने के लिये यदि 15 प्रतिशत ड्रा बैक व 10 प्रतिशत लाइसेंस शुल्क क़ालीन निर्यातकों को जल्द से जल्द देने का एलान नहीं करती है तो क़ालीन निर्यात बर्बादी के कगार पर पहुँच जाये गा और लाखों क़ालीन बुनकर व क़ालीन मज़दूर तबाही व बर्बादी के कगार पर पहुँच जाये गे !
श्री सिद्दीक़ी ने कहा की विदेशी ग्राहक जो भी क़ालीन का ऑर्डर देते है उसकी कोई गारंटी नहीं होती है की माल (क़ालीन)ले ही ले गा उसकी कोई गारण्टी नहीं होती है रेट की भी गारेंटी नहीं होती है! विदेशी ग्राहक के ऑर्डर पर तैयार की गई क़ालीन पर मोल भाव और कभी कभी क़ालीन निर्यातकों को रेट घटाना पड़ता है
श्री सिद्दीक़ी ने कहा की क़ालीन उद्योग एक कुटीर उद्योग है इस कार्य में 90 प्रतिशत मज़दूर कार्य करते है जिस्में क़ालीन बुनाई, वूल रंगाई, डिज़ाइनिंग, स्टेचिंग से ले कर क़ालीन तैयार करने में मज़दूर कार्य करते है जिसमे लाखों की संख्या में क़ालीन बुनकर व क़ालीन मज़दूर लगे हुवे है !
श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि एक क़ालीन को तैयार करने में कम से कम पचास महिला व पुरुष मजदूरो के हाथ लगाने से एक क़ालीन तैयार होता है और पूरे भदोही क़ालीन बेल्ट में लाखों की संख्या में प्रतिदिन महिला व पुरष बुनकर और मज़दूर मीलकर क़ालीन तैयार करते है
श्री सिद्दीक़ी ने कहा की क़ालीन उद्योग में लाखों पुरुषों के साथ लाखों महिलायें इस उद्योग में काम करती है जिससे भदोही क़ालीन बेल्ट में बहुत बड़ी संख्या लोग पर बेरोज़गार होने का ख़तरा मंडराने लगा

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top