भदोही जिले के औराई क्षेत्र में सोमवार की सुबह में अवसादग्रस्त पिता ने अपनी दो जुड़वां बच्चियों को जहर देने के बाद खुद फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेजवा पाही (उगापुर) में एक व्यक्ति द्वारा अपनी दो जुड़वा बच्चियों को विषाक्त पदार्थ देकर मारने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में पहुंची
फॉरेंक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
बताया जाता है कि ओम प्रकाश यादव(27) पुत्र राजाराम यादव निवासी वेजवा पाही अपनी दो जुड़वा बच्चियों आसी एवं प्रियांशी उम्र लगभग 14 माह को दूध में कोई विषैला पदार्थ देकर मौत की नींद सुलाने के बाद खुद गांव के बाहर स्थित एक पुराने आम के पेड़ की डाल में फंदा लगाकर फांसी के फंदे से लटक गया। एक साथ तीन मौतों की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
बताया जाता है कि युवक की पत्नी बीते 19 नवंबर 2024 को किसी के साथ भाग हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 नवंबर को औराई थाने में दर्ज कराई गई है। पत्नी के भागने के बाद से ही युवक अवसादग्रस्त होकर पूरी तरह दिमागी तौर पर डिस्टर्ब चल रहा था। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है





