उत्तर प्रदेश

किसान के दिव्यांग पुत्र ने जीता ब्रांज मेडल,जिले का बढ़ा मान

किसान के दिव्यांग पुत्र ने जीता ब्रांज मेडल,जिले का बढ़ा मान

भदोही। महराजगंज औराई तहसील क्षेत्र के इटवा निवासी और किसान इलाका प्रसाद यादव के दिव्यांग पुत्र शिव यादव ने रविवार को 49 किलोग्राम वर्ग में 140 किलोग्राम का भार उठाकर ब्रांज मेडल हासिल करते हुए जनपद का सममान बढ़ाया है। दिव्यांग शिव यादव की इस सफलता से न सिर्फ परिजनों की खुशियां आसमान छू रहीं हैं बल्कि आस-पड़ोस, रिश्तेदार, युवा साथियों ने पैतृक निवास इटवा पहुंच कर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार करने में देर नहीं किया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में ब्रांज मेडल हासिल लेते हुए फोटो और वीडियो साझा कर शिव यादव ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिषाप नहीं है लेकिन लक्ष्य की धारणा तय रहने पर वह सफलताएं भी मिलती हैं जिसकी उम्मीद बनी रहती है। बीते वर्ष के पैरा लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप में उसने प्रतिभाग कर 127 किलोग्राम का भार उठाकर ब्रांज मेडल का हकदार बना था इस वर्ष के चैंपियनशिप में 13 किलोग्राम यानि 140 किलोग्राम का भार उसके लिए बड़ी उम्मीद से कम नहीं था। 94 फीसद की दिव्यांगता होने के बावजूद वह हिम्मत नहीं हार रहा है सबसे बड़ी विशेषता यह कि किसान पिता के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उसने बीटेक कर इन दिनों गुड़गांव के एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में कार्यरत है जिससे होने वाली आय पारिवारिक स्रोत साबित होता है। इस वर्ष के चैंपियनशिप में अन्य प्रांतों से प्रतिभागियों के बीच ब्रांज मेडल लेना किसी चुनौती से कम नहीं था। सफलता का श्रेय परिवार, युवा साथियों की ओर से मिल रही प्रेरणा रही। शिव यादव ने बताया कि आने वाले समय में वह इंडिया गेम और ओलंपिक खेलकर ही दम लेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top