नवजात के शव को कुत्तों ने नोंच डाला
बागेश्वर। नदीगांव पैदल रास्ते पर एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को कुत्ते नोंच रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार की शाम गोमती नदी के किनारे वाले रास्ते पर एक नवजात के शव को कुत्ते नोंच रहे थे। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। कुत्तों को वहां से भगाया गया। प्रत्यदर्शियों के अनुसार नवजात के कमर के नीचे का हिस्सा कुत्ते खा चुके थे। नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का मानना है कि लोकलाज के भय से किसी ने बच्चा गोमती नदी के किनारे झाड़ियां में फेंक दिया होगा। जिसे कुत्ते वहां से निकाल लाए और नोंच दिया। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जांच शुरू कर दी गयी है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।





