बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे के ऊपर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का लगाया आरोप।
गोपीगंज नगर के नई बस्ती मे मां के साथ धोखा धड़ी कर मकान का बैनामा करा लेने का मामला सामने आया हैl असलियत सामने आने पर अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा हैl
पीड़ित बुजुर्ग महिला जैबुल निशा ने अपने एक पुत्र के ऊपर बैंक से लोन लेने के बहाने फर्जी ढंग से बैनामा करा लेने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई हैl
आईजीआरएस के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर घटना से अवगत करायाlबताया की उसके पांच पुत्र है सभी की सहमति से बराबर हिस्सा बांट दिया और एक हिस्सा अपने पास रख लिया थाl कहा कि उनके सभी लड़कों के हिस्से में 5फिट चौड़ा और 68 फिट लंबा मकान आया हमारे चार लड़के जो मजदूरी करने के लिए बाहर रहते हैl उनका पुत्र फिरोज जो घर पर रहता है बैंक से लोन लेने के बहाने मेरे नाम की जमीन बैनामा करा लियाlउसके कहने पर अनपढ़ बुजुर्ग महिला अंगूठा लगा दिया। जब बाकी लड़के घर वापस आए तो 5 फीट की जगह में रहने में उन्हें परेशानी हुई तो उन्होंने मकान को बेचना चाहा जब इंतखाब निकला तो देखा कि उसमें 7 हेक्टेयर की जगह 10 हेक्टेयर जमीन धोखाधड़ी करके बैनामा करा लिया है जब मैंने कहा की जमीन वापस कर दो पहले वापस करने की बात करता रहा पर अब वापस नहीं कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसी बीच मेरे बाकी बेटों ने उक्त जमीन में से 16 फिट जमीन को बेच दिया।जमीन बेचने से मिले पैसे में से जबरदस्ती दस लाख की मांग कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।डर से मैं दूसरे के घर में रहने को मजबूर हूं।





