उत्तर प्रदेश

कालीन नगरी में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार

कालीन नगरी में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ईदुल फित्र का त्योहार गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा कर देश की खुशहाली व शांति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी।
गुरुवार को सुबह नमाज के लिए ईदगाहों में पहुंचे लोगों ने ईदुल फितर की नमाज अदा की। भदोही शहर के अजीमुल्लाह चौराहा स्थित ईदगाह में पहली जमात के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। जामा मस्जिद के पेश इमाम परवेज उर्फ अच्छे मियां ने नमाज अदा कराया। उनके कयादाद में लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा किया, वहीं अजीमुल्लाह चौराहे पर प्रशासनिक पंडाल में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लोगों को बधाई देते नजर आए। इण्डी गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने भी लोगों से गलेेे मिलकर ईद की बधाई देने के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्र का दौरा भी किया।
ईद पर मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में नमाज अदा कर अमन की दुआ मांग रहे हैं और फिर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आए। बुधवार की शाम भारत में ईद के चांद का दीदार होते ही लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
उधर जिले के गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद ऊल फितर ईद का पर्व अकीदत और एहतराम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। नए परिधान में सजधज कर साथ निकले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जहां अपने आस पास मस्जिदों में नमाज अदा की वहीं गोपीगंज नगर में गिराई व फूलबाग स्थित ईदगाह में नमाज नमाज पढ़ी गई। गिराई स्थित ईदगाह पर हाफिज अनिसुल कादरी व फूल बाग वाले ईदगाह पर हाफ़िज गुलाम मुर्तुजा ने नमाज अदा कराया। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद दी।
गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे ईद की नमाज सकुशल संपन्न हो गई। जामा मस्जिद गोपीगंज के पेश इमाम हाफ़िज अनिशुल कादरी ने गिराई व मदीना मस्जिद के पेश इमाम हाफिज गुलाम मुर्तुजा ने जहां फूलबाग स्थित ईदगाह में नमाज अदा कराया वहीं शाही मस्जिद सराय महाल में हाफीज मोहम्मद अवैश,मुजाहिद मस्जिद नई बस्ती में पेश इमाम मौलाना हैदर,मेवड़ापुर में मौलाना मुख्तार ने नमाज अदा कराई।
ग्रामीण क्षेत्र की जामा मस्जिद चकसहाब में हाफिज फजल व मौलाना हफीज ,बर्जी खुर्द में मौलाना दिलावर, खानापुर गांधी में मौलाना फतेह मोहम्मद के इमामत में ईद की नमाज अदा की गई। इसके साथ ही भगवतपुर,गहरपुर, गिराई ,अमवा, लालानगर में भी नमाज पढ़ी गई। लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। बुधवार को सायंकाल चांद के दीदार के साथ शुरु हुआ जश्न पूरे शबाब पर नजर आ रहा है। नमाज अदा कर लौटे लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर खुशियां साझा की।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत अपर जिलाधिकारी विरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजबीर सिंह ,उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर भान सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय,प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ,चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह यातायात प्रभारी जनार्दन सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के निर्देश पर सफाई व पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top