गंदे पानी में नमाज पढ़ने जाने को मजबूर नमाज़ी
पहली बारिश ने ही भदोही नगर पालिका की पोल खोल कर रख दिया
*लोगों ने कहा कि नाली की सफाई सिर्फ कागजों पर ही हुई है जमीनी स्तर पर कोई सफाई नहीं हुई*
*मोहल्ले की मस्जिद के पास जमा बारिश व गंदे नाली का पानी।*
भदोही।भदोही नगर के मोहल्ला बाजार सरदार खान में मस्जिद के पास बारिश और नाली का गंदा पानी लगा हुआ है। जिससे नमाज़ियों को नमाज़ पढ़ने के लिए पानी में मजबूर होकर जाना पड़ रहा है। जबकी नगर पालिका भदोही का कुछ लोगों द्वारा साफ सफाई की खूब वाह वाही लूटी जाती हैं। जो कि उनकी वाह वाही जमीनी स्तर पर मेल नहीं खाती है सिर्फ कागजों पर ही मेल खा पाएगी ।वही मोहल्ले के अशर्फी अब्दुल अहद का कहना है कि अगर न0पा0प0 भदोही द्वारा साफ सफाई कराया गया होता तो आज हम मोहल्ले वासी नमाज पढ़ने के लिए पानी में होकर जाने को मजबूर न होते। रोमान अंसारी ने कहा कि जब एक दिन की बारिश में ये हाल हुआ है तो पहले जैसी बारिश में नगर पालिका के दावों का क्या हाल होगा। मोहल्ले के ही अकमल अंसारी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा जो भी दावा किया की भदोही में नाले की सफाई युद्ध स्तर पर हुई है। जबकि उनके दावे की पोल पहली ही बारिश ने ही खोलकर रख दिया। और उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा जो भी दावा किया गया है । सब सिर्फ कागजों पर है। जमीनी स्तर से इसका कोई लेना देना नहीं है। मस्जिद के सामने जलजमाव होने से मोहल्ले के दर्जनों लोगों में रोष का माहौल है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





