फांसी लगाकर युवती ने कर ली आत्महत्या, मचा कोहराम
पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, आत्महत्या करने के कारणों की जांच सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी रही पुलिस
मोंढ।। कोतवाली क्षेत्र के डुडवा धर्मपुर गांव में एक 21 वर्षीय युवती ने बुधवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव में नाजिया बानो पुत्री कुर्बान शाह ने किसी समय मकान के छत से दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि नाजिया को फंदे से झुलता देख परिजन उसे फंदे से उतारकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। नाजिया ने क्यों आत्महत्या की। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। हालांकि घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भदोही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय, उपनिरीक्षक कमलेश सिंह, मो.अयूब खां मय हमराहियों तथा फोरेंसिक टीम
के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर स्थानीय पुलिस व
फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि युवती के आत्महत्या करने के कारणों की जांच सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।





