उत्तर प्रदेश

जयमाल के दौरान चले लाठी डंडे से दूल्हे के पिता व भाई घायल , बारात बैरंग वापस

जयमाल के दौरान चले लाठी डंडे से दूल्हे के पिता व भाई घायल , बारात बैरंग वापस

सुरियावां।। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा गोदमा मैं आई एक शादी समारोह के दौरान लाठी डंडा चलने से दूल्हे के पिता व भाई घायल हो गए। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी।
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को ग्राम सभा गोदमा निवासी सूबेदार चौहान के यहां शिवपुर, मड़ियांहू जिला जौनपुर निवासी दिलीप चौहान के पुत्र आकाश चौहान का जय माल शादी समारोह संपन्न हो रहा था इसी बीच किसी बात को लेकर घराती के पड़ोसी एवं बाराती से कहा सुनी हो गई कहा सुनी होते होते मारपीट में बदल गई और जमकर लाठी डंडा चला जिसमें दूल्हे के पिता दिलीप चौहान भाई विशाल चौहान सूरज चौहान राजबहादुर चौहान घायल हो गए। दूल्हा आकाश चौहान को जय माल कार्यक्रम से हटाकर घर में छुपा दिया अन्यथा उन्हें भी चोटे आती।मारपीट होते देखकर बाराती रफू चक्कर हो गए। बिना शादी के बारात बैरंग वापस हो गई। जिसमें सूरज चौहान की हालत गंभीर बताई जाती है। इस संबंध में दूल्हे के पिता दिलीप चौहान ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top