उत्तर प्रदेश

प्रेत-आत्माओं की डरावनी तस्वीरें अनायास लोगों को कर देती हैं हैरान

 

(भदोही से नागेंद्र सिंह द्वारा)

भदोही संगोनाथ मंदिर परिक्षेत्र से प्रेत-आत्माओं की आनेवाली तस्वीरें अनायास लोगों को हैरान कर देती हैं। भूत-भावन औढ़रदानी भगवान शिव का मंदिर परिक्षेत्र रात ढलते ही अजीबोगरीब आवाजों से गूंजायमान हो जाता है।
जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर वाराणसी, भदोही व जौनपुर जनपदों के सीमांत बिंदू व वरूणा-बसुही नदियों की पवित्र संगम स्थली पर अवस्थित भगवान शिव का ऐतिहासिक मंदिर संगोनाथ के नाम से ख्यातित है। नदियों की संगम स्थली पर स्थित होने से कालांतर में मंदिर में स्थित शिवलिंग को संगमनाथ के नाम से जाना जाता था जो समय परिवर्तन के साथ वर्तमान में संगोनाथ के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
दंतकथाओं पर यकीन करें तो कभी काशी के मणिकर्णिका व हरिशचंद्र घाट की तर्ज पर यहां शवों का दाह-संस्कार किया जाता था। यही कारण है इस संगम घाट को मिनी काशी की संज्ञा दी जाती रही है। पवित्र संगम स्थली पर भगवान संगमनाथ (संगोनाथ) का ऐतिहासिक मंदिर है। जहां सप्ताह के हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है विशेष कर श्रावण मास में तो महीने भर मंदिर परिसर में चहल-पहल बनी रहती है। जहां हजारों की तादात में पहुंचने वाले भक्ति भगवान शिव के अद्भुत लिंग का जलाभिषेक कर इच्छित मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित आलोक शास्त्री ने बताया कि शिव शंकर औढ़रदानी को भूत-भावन की भी संज्ञा दी जाती है। शिव शंकर के दरबार में प्रेत आत्माओं की गतिविधियां कई शिव मंदिरों में देखने व सुनने को मिल जाती हैं। इन्हीं मंदिरों में संगोनाथ के ऐतिहासिक मंदिर की गणना की जाती है। यही कारण है कि मंदिर परिसर के आसपास रात में अजीबोगरीब आवाजें व प्रेत-आत्माओं की हरकतें देखने व सुनने को मिल जाती हैं।
ऐसा ही कुछ नजारा रविवार 19 मई 2024 की अर्धरात्रि को देखने को मिला। दो युवक रात्रि में बारात में होकर बाइक से वापस लौट रहे थे। संगोनाथ मंदिर परिसर से थोड़ी दूर मई हरदोपट्टी ब्रिज पर कुछ अजीबोगरीब हरकत दिखाई पड़ी। बाइक सवारों ने देखा कि बीचों-बीच सड़क पर एक प्रेत-आत्मा थिरक रही थी जिसके विशालकाय आधे-अधूरे शरीर व लंबे चौड़े हाथ व पांव काफी डरावने लग रहे थे। बाइक सवार युवकों ने हिम्मत जुटाकर मोबाइल में बेहद अद्भुत व डरावनी तस्वीर को कैद किया जो आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। हालांकि विज्ञान युग में इस तरह की कथाओं व तस्वीरों पर विश्वास करने को कोई तैयार नहीं होता लेकिन प्रेत-आत्मा की आई फोटो लोगों को कुछ सोचने पर अनायास मजबूर कर देती है

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top