हनुमान जी की झांकी के साथ वितरित किया गया अक्षत ,दिया गया आमंत्रण
नपा अध्यक्ष के साथ संभ्रात जन कर रहे अक्षत वितरण
गोपीगंज /- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत
नगर मे अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ आमंत्रण पत्र का वितरण गति पकड़ लिया हैlमन्दिर निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को नगर गली मोहल्ला के साथ हर घर को जगमग करने के साथ भजन कीर्तन के साथ दीपावली की तरह मनाने का आह्वान किया जा रहा हैl पूजित अक्षत को डोर टू डोर देकर संकल्पित करने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ चल रहा है। रविवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्त के नेतृत्व में अयोध्या से आए पूजित अक्षत को नगर के कालीदेवी तिराहे से खड़हट्टी मोहाल,छोटी चौमुहानी,अंजही मोहाल में हर घर पूजित अक्षत को सौपते हुए 22 जनवरी को पर्व के रुप मे मनाने का संकल्प कराया गया।अक्षत वितरण के दौरान हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। अक्षत वितरण में गगन गुप्त,सरिता गुप्ता,रवि पांडेय,अखिलेन्द्र सिंह बघेल,दीपक मोदनवाल,विनोद मोदनवाल,महावीर जायसवाल,बिनू गुप्ता,दीपक अग्रहरी,पप्पू सिंह सहित अन्य लोग रहे।





