भदोही। भदोही में रक्षाबंधन पर शनिवार को मनाया जाएगा ।इस पर्व को विशेष बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां जारी है। जिले में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य ऑपरेशन सिंदूर वाली राखियां सीमा पर तैनात जवानों को भेज रही है धनवतिया गांव में शिवशंकर और सफल आजीविका नामक दो महिला समूह के सदस्य विशेष रखें तैयार कर रही है। समूह की संचालक अर्चना देवी ने बताया कि वे राखियों की डिज़ाइन स्वयं तय करती है।हर साल नए डिज़ाइनों की मांग रहती है। और उसी हिसाब से डिजाइन तैयार की जाती है। समूह की सदस्य अनीता ने कहा कि यह समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ अपने कला कौशल को प्रदर्शित करने का मौका भी देता है। इन समूह में 250 महिलाये जुड़ी है। पर्यावरण अनुकूल सामग्री से बनाई गई 1000 विशेष राखियों को तिरंगे का रंग दिया गया है। इन्हें सीमा पर पहले जवानों को भेजा जाएगा। इसके अलावा भाई बहन के चित्र वाली राखियों की भी बाजार में अच्छी मांग है। महिलाओं ने अब तक 30000 राखियां तैयार की है। जो जिले के विभिन्न बाजारों में बिक रही है। वे 15 अगस्त के लिए तिरंगा झंडा भी तैयार कर रही हैं। ब्रह्माकुमारी संस्थान बहने जिला कारागार में 500 बंदियों को राखी बांधेगी । संस्थान की बहन विजया लक्ष्मी ने बताया कि हर साल तक बंदियों को विशेष रूप से राखी बांधी जाती है । इस बार पांच बहने कारागार जाएगी। राखी बांधने के बाद वे कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को भी राखी बांधेगी । रक्षाबंधन के एक दिन पहले शुक्रवार को ही जिला कारागार में यह पर्व मनाया जाएगा। साथ ही 15 अगस्त को सभी थानों में भी रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





