थाना औराई व स्वाट की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
संयुक्त टीम ने 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित 4 अंतर्राज्यीय वाहन लूटेरे को किया गिरफतार
अभियुक्तों की निशानदेही पर दो बड़ी ट्रक, देशी अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद
भदोही। थाना औराई व स्वाट की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त टीम ने तमंचे से डरा-धमका कर वाहनों की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित 4 अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरे को गिरफतार कर लिया। जिसके कब्जे व निशादेही पर 2 बड़ी ट्रक, एक अवैध देशी रिवाल्वर व 2 अवैध तमंचा मय 6 जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन (हुंडई वरना व अल्टो कार) बरामद किया गया है।
बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग एक करोड 10 लाख रुपए की होगी। बुधवार को एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने औराई थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया।
इस अवसर पर एसपी ने बताया कि 11 दिसंबर को
थाना औराई में चित्रसेन सिंह पुत्र स्व.बैजनाथ सिंह निवासी जगदीशपुर थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि ट्रक के मेरे ड्राइवर राधेश्याम उर्फ कल्लू द्वारा ग्राम नरथुआ पाल के पास रात्रि में ट्रक खड़ी करके खाना पीना करके अपने गाड़ी में जाकर सो गया। सुबह मुझे ड्राइवर द्वारा बताया गया कि गाड़ी चोरी हो गई। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही आईपीसी की
धारा 379 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशटर, वांछित, लुटेरों, पेशेवर अपराधियों व टाप 10 के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए
जनपद के समस्त थानों को विशेष रूप से अभियान के तहत निर्देशित किया गया था। एसपी ने बताया कि
थाना औराई व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक हुण्डई वर्ना कार स्लेटी रंग की काफी तेज रफ्तार से मिर्जापुर की तरफ से गुजर रही थी। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति बैठे प्रतीत हो रहे थे। चेक करने का प्रयास किया गया तो कार रूकी नही और तेज रफ्तार से भदोही की तरफ भाग रही थी। जिसे कुरौना हवाई पट्टी जाने वाले मार्ग के सामने सडक पर पहुंचकर पुलिस बल के सहयोग से रोड को ब्लाक कर आने वाले संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे कि सामने से तेज रफ्तार से एक कार आती हुई दिखाई दी। तभी पुलिस को देखकर कार खड़ी करके कार सवार भागने लगे। बताया कि पुलिस बल द्वारा घेर घारकर दौडाकर तीन व्यक्तियो को पकड लिया गया। हुण्डई वर्ना कार को कब्जे में लेकर पकड़े गए तीनो व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई। पहले व्यक्ति ने अपना नाम मो.रईश पुत्र मो.नासिर निवासी जोगापुर थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ बताया। जिसके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर 32 बोर जिसमें 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुफियान पुत्र इदरीश निवासी गांव असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया। कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर 2 जिन्दा कारतूस बरामद व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सलमान उर्फ अब्दुल कादिर पुत्र मो.आसिक अली निवासी महुली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ बताया। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर बृजेश मौर्या पुत्र रमेश चन्द निवासी मुराईटोला थाना सदर कोतवाली फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। एक ट्रक सम्पूर्ण व एक चेचिस अर्ध खुली व अल्टो कार बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394, 342, 411, 413, 120 बी, 420, 467, 468 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बढ़ोतरी की गई।
इनसेट
पूछताछ में खुला राज
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का वाहन चोरी व लूट का एक गैंग है। अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए ट्रकों की लूट व चोरी कर चेचिस नंबर देते हैं। जिसका नंबर बदलकर कागजात बनवाकर बिक्री कर अपना जीवन यापन करते हैं। जिसके मुखिया शकील उर्फ वसीम पुत्र मो.इदरीश निवासी ग्राम असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ के हैं। जिनके हुकुम पर हम लोग सुनसान स्थान पर रात्रि में घूम फिर कर बृजेश मौर्या के डिमांड पर 14 टायरा व 16 टायरा ट्रक को टारगेट कर चोरी व लूट करते हैं।
इनसेट
गिरफ्तारी करने वाली टीम में यह रहें शामिल
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रभारी स्वाट एवं एसओजी विनोद दूबे, उपनिरीक्षक मो.शाबान, हेड कांस्टेबल इमरान खां, नरेन्द्र सिंह, तुफैल अहमद, अजय यादव, राजेश यादव, नागेंद्र यादव , कांस्टेबल मन्नू सिंह, दीपक यादव, सुनील पाल, सुनील कन्नौजिया, गोपाल खरवार, साइबर सेल कांस्टेबल रवि कुमार, प्रभारी निरीक्षक औराई सच्चितानन्द पांडेय, कांस्टेबल कमलेश पाल, दुर्गेश, अनुप कुमार, गोपाल गुलशन, कैलाश प्रजापति, मेराज अली व भूपेन्द्र राय आदि शामिल रहें।





