भदोही।सीतामढ़ी क्षेत्र के महरच्छ तुलसीकला में सोमवार भव्य कलश यात्रा निकाली गयी कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर भक्ति गीतों के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच पुराण पूजन और विंध्य क्षेत्र से पधारे कथाव्यास मारुति नन्दन महाराज का तिलक कर पूजन किया गया।
भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं एवं ग्रामीणों ने कलश लेकर, गांव की परिक्रमा की परिक्रमा लगाने के बाद भक्त शिव मंदिर , महरच्छ माता धाम स्थित कथा स्थल तक पहुंचे। आयोजक अनिल पाण्डेय ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा 20मई से शुरू होकर 26 मई तक चलेगी। इस अवसर पर सुनील पांडेय दीपू, मुख्तार पांडेय, शैलेश, अनुपम, मुकेश, पवन, परमात्मा, राकेश, सन्तोष मौजूद रहें





