ट्रेन की जद में आने से युवक का दोनों पैर कटा
भदोही। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी प्रयागराज रेलखंड के माधोसिंह रेलवे स्टेशन के गोरीडिह के पास गुरुवार की देर रात्रि में आत्महत्या की नियत से युवक ट्रेन के सामने कूद गया। युवक की मौत तो नहीं हो सकी लेकिन दोनों पर कटने के बाद ट्रामा सेंटर पहुंच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र के गोरीडिह गांव के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। ट्रेन की जद में आने से उसके दोनों पैर कट गए। गंभीर स्थिति में उसे वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गोरीडिह गांव निवासी सुखराम सरोज के 22 वर्षीय पुत्र सदानंद का घरवालों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद से रूठ कर वह आत्महत्या की नियत से गांव के पास स्थित रेल ट्रैक पर आ गया। रात्रि में लगभग पौने ग्यारह बजे सुपर फास्ट ट्रेन आ रही थी। ट्रेन के सामने कूद कर उसने आत्महत्या का असफल प्रयास किया। बताया जाता है कि उसके दोनों पैर ट्रैक पर पहुंचने से कट गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा। दुर्घटना के बाद करीब आधे घण्टे तक ट्रेन घटनास्थल पर खड़ी रही। इस बीच सूचना पर औराई पुलिस व जीआरपी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। 108 एंबुलेंस से उसे औराई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।





