उत्तर प्रदेश

मेधावियों को प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण जानकारियों से कराया गया अवगत

मेधावियों को प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण जानकारियों से कराया गया अवगत

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के अर्थशास्त्र विभाग में स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट बनाने की महत्वपूर्ण बारीकियों से अवगत कराने हेतु एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अन्दर समस्याओं की नवीन खोजों के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के पाठ्यक्रम में प्रोजेक्ट निर्माण को प्रमुखता दी गयी।
व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ.प्रतीक उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रोजेक्ट निर्माण में समस्या का सही चुनाव और सम्बन्धित आंकड़ों का सटीक विश्लेषण और प्रस्तुतिकरण बहुत महत्वपूर्ण होता है। सामाजिक अनुसंधानों के गुणात्मक शोध आलेखन में विषयगत स्पष्टता को आवश्यक बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शोधकर्ता की ईमानदारी और वस्तुनिष्ठता भी परिणाम को प्रभावित कर सकती है अतः प्रोजेक्ट निर्माण के विभिन्न पहलुओं का तर्कसंगत प्रयोग ही मान्य होता है।उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट निर्माण के विभिन्न शीर्षकों यथा-रिसर्च मैथोडोलोजी,सैम्पलिंग टेक्निक एवं स्टैटिसटिकल प्रजेंटेशन आदि की विस्तार से चर्चा की। व्याख्यान के अन्त में अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों को पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।
मुख्य वक्ता का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग प्रभारी डॉ.महेन्द्र त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के डॉ.वीरेन्द्र कुमार, डॉ.इंग्लेश भारती, डॉ.महेन्द्र यादव एवं डॉ.राजेश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top