व्यापार मंडल का होली मिलन मे उड़ा अबीर गुलाल,दिया एकता का संदेश
रंगारंग कार्यक्रम के साथ सामूहिक भोज का हुआ आयोजन
गोपीगंज नगर के पश्चिम महाल स्थित चौधरी लान में नगर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की खुशी साझा की वही गले मिलकर भाईचारा व एकता का संदेश दिया गया,इस दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रम मे देर रात तक गीत संगीत का लुत्फ उठायाl
रंग पंचमी के दिन बुधवार को देर शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गयाl समारोह का शुभारंभ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष चेयरमैन ज्ञानपुर डा.घनश्याम दास गुप्ता के साथ नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने राधा कृष्ण पुष्प अर्पित कर कियाl समारोह मे परिवार सहित व्यापारियों ने अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर कीl जिला अध्यक्ष के साथ समासेवी अनिल जायसवाल ने कहा कि पर्व भारत की प्राचीन परंपरा, संस्कृति सभ्यता की धरोहर है, ऐसे मे जब आधुनिकता की दौर मे तेजी से बदल रहे स्वरुप को देखते हुए हमे अपनी संस्कृति से बच्चों को परिचित कराने के लिए ऐसे आयोजन करना होगा,कहा कि होली त्यौहार का मतलब यही है कि हम आपसी गिले शिकवे खत्म करे और अपनी संस्कृति से बच्चों को परिचित कराएl इस दौरान आयोजित गीत संगीत कार्यक्रम मे आए कलाकारो ने मनमोहक होली गीत और नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दियाlअनिल जायसवाल ने आज के दिन घुल मिल जाए रहे ना कोई बैर बढ़े प्यार की साझेदारी सहित कई होली गीत प्रस्तुत कर एकता और भाईचारे का संदेश दियाl इस मौके पर शेष प्रकाश जायसवाल,मिथिलेश अग्रहरि, गिरजा शंकर पांडेय,दिनेश कुमार,बंटू चौरसिया, रितेश जायसवाल,योगेद्र सिंह गुंजन, संजू जायसवाल, मुकेश जायसवाल सहित अन्य लोग रहेl





