उत्तर प्रदेश

असलहे के बल पर बदमाशों ने नगदी सहित 23 लाख रूपए मूल्य के लूटे जेवरात

असलहे के बल पर बदमाशों ने नगदी सहित 23 लाख रूपए मूल्य के लूटे जेवरात

भदोही। जिले के गोपीगंज क्षेत्र में रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर सर्राफा व्यवसाई के नगदी सहित लगभग 23 लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए। घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का स्थानीय लोगों ने पीछा किया लेकिन बदमाश लहराते हुए भाग निकले।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज बाजार में सीतामढ़ी रोड पर धनीपुर निवासी विकास सोनी की सराफा की दूकान है। रोज की तरह रविवार की देर शाम दुकान बंद कर वह घर जा रहे थे कि 100 मीटर आगे बढ़ने पर धनीपुर मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर विकास सोनी की बाइक को रोक लिया। विकास की कनपटी पर पिस्टल लगाकर बदमाश जेवरात व रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि विकास सोनी दुकान बंद कर लगभग 100 मीटर आगे बढ़े थे कि पहले से घात लगाकर खड़े बदमाशों ने ओवरटेक कर कनपटी पर असलहा लगातार घटना को अंजाम दिया। अभी वह कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगा कर जेवरात व नकदी से भरा बैग छीनकर भागने लगे। घटनास्थल से थोड़ी दूर मौजूद लोगों ने भाग रहे बदमाशों का पीछा करना चाहा लेकिन असलहा लहराते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सीसी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।
पीड़ित विकास सोनी ने बताया कि बैग में 70 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी व 70 हजार रूपए नगद थे। नगदी व जेवरात सहित लगभग 23 लाख की लूट हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बदमाश जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top