भदोही। भदोही के औराई क्षेत्र में सांसद विनोद कुमार बिंद ने कोईलरा गांव का दौरा किया। उन्होंने सर्पदंश से मृत युवती नेहा बिंद के परिजनों को चार लाख रुपए का शासकीय सहायता चेक प्रदान किया। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील कुमार भी उपस्थित थे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रभारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि 27 जुलाई को नेहा बिंद की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। नेहा राजधर बिंद की पुत्री थी। और कोईलरा गांव की निवासी थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्पदंश को राज्य स्तरीय आपदा घोषित किया है। इसके अलावा बेमौसम भारी वर्षा, आकाशीय विद्युत, आंधी तूफान, लू प्रकोप, नाव दुर्घटना, शिवर सफाई, गैस रिसाव, और बोरवेल में गिरने से होने वाली दुर्घटनाएं भी राज्य स्तरीय आपदा की श्रेणी में आती है। यह सभी राज्य आपदा मोचक निधि के मानक और बड़ों से अच्छा दीप है इस निधि के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा अधिकृत राहत कार्य पुर्व तैयारी में लगे हुए व्यक्ति शामिल है। इस प्रावधान के तहत मृतक के परिवार को ₹4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता प्रदान की जाती है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





