महिला का हत्यारा उसका पति ही निकला
भदोही। जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रजईपुर गांव के कूवें में गुरुवार को मिले महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि जिले के गोपीगंज में घर के पास के कुएं में गुरुवार को महिला का शव उतराया मिला था। शव की पहचान रजईपुर गांव निवासी पवन सिन्हा की 29 वर्षीय पत्नी वंदना के रूप में की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला का गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बकौल पुलिस महिला का हत्यारा उसका पति पवन सिन्हा ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल के उपरांत जेल भेज दिया।





