डीएम ने चौपाल लगाकर हाईवे निर्माण से प्रभावित
किसानों की सूनी समस्याएं
भदोही। उत्तर प्रदेश में मछलीशहर से वाराणसी के बीच निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 बी के निर्माण में भदोही जिले में आ रही दिक्कतों को जिलाधिकारी ने शनिवार को किसानो संग बैठककर दूर कर दिया। जिलाधिकारी की इस पहल से जिले में सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह ने बताया कि मछलीशहर से वाराणसी के बीच निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 बी के निर्माण में भदोही जिले में कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो गई थी। किसानों के विरोध के चलते जिले की कुछ ग्राम सभाओं में सड़क का निर्माण लगभग ठप सा हो गया था। इस संबंध में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने शनिवार को भदोही विकासखंड के ग्राम सभा डूड़वा धर्मपुरी व रेवड़ापरसपुर के प्रभावित काश्तकारों के बीच चौपाल आयोजित कर सीधे जन संवाद किया।
काश्तकारों के साथ आयोजित जन संवाद में प्रभावित कास्तकारों एवं मौके की भूमि के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर मार्ग सड़क निर्माण में आ रहे अवरोध को समाप्त कराया। डीएम ने कहा कि जो किसान लाभार्थी हैं जिन्हें पैसा दिया जाना है। उन किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही यथासंभव निस्तारण आपसी सहमति व सामंजस्य से किया जाए। उन्होंने तहसील भदोही के समस्त लेखपालों को निर्देशित किया कि काश्तकारों के बीच जाकर हिस्सा बांट लगाकर भुगतान हेतु पत्रावली अभिलंब प्रेषित करें। माना जा रहा कि जिला प्रशासन की इस पहल से निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की राह में आ रही दिक्कतें दूर हो गई है।





