नई बाजार स्कूल के बाहर रोज लगता है जम
*स्कूल टाइम में वाहनों की भीड़ से बच्चे और अभिभावक परेशान ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग।*
भदोही। भदोही के नई बाजार स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास रोज सुबह 6:44 से 7:30 और दोपहर 12:15 से 1:00 के बीच ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। स्कूल टाइम में बच्चों को छोड़ने और लेने आने वाले वाहनों की भीड़ जमा हो जाती है। सड़क पर ऑटो ई रिक्शा और बाइक की लंबी कतारे लग जाती है कुछ अभिभावक अपनी गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी कर देते हैं। इससे जाम की स्थिति और बिगड़ जाती है। छुट्टी के समय सड़क के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग से आवाजाही प्रभावित होती है। इस दौरान अगर कोई पिकअप ट्रैक्टर ट्रक या जेसीबी जैसे भारी वाहन गुजरते हैं। तो जाम कई मिनट तक लगा रहता है। इससे न तो बच्चे समय पर घर पहुंच पाते है। और नाहीं आम लोग अपने गंतव्य तक। स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कूल के बाहर ना तो कोई ट्रैफिक पुलिस तैनात है। और ना ही कोई नियोजित यातायात व्यवस्था। छोटे बच्चों को भीड़ में सड़क पार करने में परेशानी होती है अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से मांग की है। उनकी मांग है कि स्कूल टाइम में ट्रैफिक पुलिस की तनाती की जाए साथ ही नो पार्किंग जोन बनाया जाए। और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





