जगतपुर में नीम के पेड़ में फंदा लगाकर वृद्धा ने आत्महत्या कर ली।
भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में सोमवार की सुबह वृद्ध महिला ने नीम के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी जड़ावती देवी (70) पत्नी स्व श्रीधर बिंद रविवार को देर शाम खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई। रात में कब उठकर घर के सामने नीम के पेड़ पर रस्सी लटकाकर झुल गई इसकी जानकारी परिजनों को नहीं हो सकी। सुबह होने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। मृतका के दो पुत्र हैं जिसमें एक विदेश में रहता है, दूसरा घर पर ही खेती करता है





