भदोही सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों में आसमान में छाए आंशिक बादलों की कड़क के साथ बज्रपात की संभावनाएं प्रबल हैं। ऐसे में लोगों को मौसम के मिजाज को देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है।
कृषि मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार देश के अधिकांश भागों में प्री मानसून वर्षा की वजह से आने वाले दिनों में भदोही में अच्छी बारिश की संभावना है। इन दिनों में दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। आने वाले दिनों में दिन का तापमान 37 और रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा। दिन में कुछ समय के लिए आंशिक बादल छाए रहने की संभावना प्रबल हैं।
वर्तमान ग्रीष्म/प्री-मानसून सीजन में ओलावृष्टि, वज्रपात, बिजली, तूफान, वर्षा की संभावना बनी हुई है। अतः दैनिक एवं तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनियों पर ध्यान दें तथा तदनुसार दिए गए निर्देशों का पालन करें तथा सुरक्षात्मक उपाय करें, ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके





