सुगंधित पुष्प से सजा बाबा का दरबार दर्शन पूजन के लिए लगी कतार
भदोही। ब्रम्हांडनायक देवाधिदेव का सोमवार को सायंकाल सुगंधित पुष्पो से भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन की गईlदर्शन पूजन के लिए जुटी अपार भीड़ के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहाl
सोमवार को अखिल ब्रह्मांड नायक बाबा बड़े शिव व तिलेश्वरनाथ,गोपेश्वरनाथ,कबूतरनाथ जोगीबीर,स्वामी बड़ा देव का साप्ताहिक महा आरती पूजन के पूर्व सुगंधित पुष्पों व पंच द्रव्य से भव्य श्रृंगार किया गयाl प्रभु श्रीराम के स्वरुप में दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गएlअलौकिक स्वरुप के दर्शन पूजन के लिए सायंकाल से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे आरती पूजन के समय पूरा परिसर श्रद्धालु नर नारियों से भर गयाl इस दौरान भक्तो से भरा परिसर हर हर बम बम से गूंज उठाlडमरु,शंख व करतल ध्वनि के बीच पुजारी द्वारा महा आरती की गईlस्तुति गान के उपरांत महाप्रसाद का वितरण कराया गयाl इस मौके पर,दीपक मोदनवाल,सुरेंद्र विश्वकर्मा,प्रदीप जायसवाल,सोनू, ओम जी,घनश्याम बाबा,दीपक तिवारी,संतोष पांडेय आदि रहे।





