दुष्कर्म पीड़िता ने कचहरी के सामने आत्मादाह करने का प्रयास किया
*आरोपी के जमानत पर बाहर आने से थी परेशान धमकी का भी आरोप।*
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर में मंगलवार दोपहर एक दुष्कर्म पीड़िता ने कचहरी के सामने सड़क पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की न्यायालय सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने देख लिया। और दौड़कर उसके हाथ से माचिस छीन ली। पेट्रोल की गंध से महिला बेहोश हो गई। जिसे पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को स्थित समान होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीड़िता का आरोप है कि गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था। इस मामले में ज्ञानपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था । और उसे जेल भेजा गया था। हालांकि आरोपी का उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है। और वह पीड़िता को लगातार परेशान कर रहा है। महिला का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया। वह दोपहर में एक टेंपो से कचहरी के सामने पहुंची थी। भीड़ के बीच जैसे ही उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाला और माचिस जलाने की कोशिश की, पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसके हाथ पकड़ लिए और माचिस छीन ली। मपुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि महिला को समझा बुझाकर कर घर भेजा गया है। उन्होंने पीड़िता को आश्वाशन दिया है कि उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। और आरोपी को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







