*भदोही के रजपुरा चौराहे पर सड़क हादसा:*
*ट्रक के तेज टक्कर ने पुलिस बूथ को उड़ाया, मौके से ड्राइवर फरार।*
*आमजन बाल बाल बचे,पुलिस जांच में जुटी।*
भदोही । भदोही नगर के रजपुरा चौराहे पर आज लगभग सुबह 6 से 7 बजे के बीच औराई से भदोही की तरफ आ रही ट्रक ने तेज टक्कर मारकर चौराहे पर बने पुलिस बूथ को ध्वस्त कर दिया। जोरदार टक्कर से पुलिस बूथ ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। इंद्रामिल की तरफ से एक क्रेन आ रही थी जिसको देखकर ट्रक ड्राईवर ने तेजी से ट्रक पुलिस बूथ की तरफ मोड़ा जिससे उसने पुलिस बूथ में जोरदार टक्कर मारकर बूथ को जमींदोज कर दिया। टक्कर मारते ही मौके से ट्रक ड्राईवर और खलासी फरार हो गए।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ लोग बाल बाल बचे । बताया जा रहा है कि ट्रक मिर्ज़ापुर के किसी ट्रक मालिक का है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर । जांच पड़ताल शुरू की।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





