बारिश से गिरा कच्चा मकान पचभैया मोहल्ले में देर रात हुआ हादसा परिवार सुरक्षित
भदोही । भदोही नगर के पचभैया मोहल्ले में बुधवार की देर रात लगातार बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया । घटना रात करीब 2:00 की है मकान में रह रहे परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है। मकान गिरने से पहले परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे वह समय रहते बाहर निकल आये हालांकि घर का सारा सामान मलबे में दब गया । आसपास के लोगों ने मलबे से कुछ सामान निकालने में मदद की ।मोहल्ले में देर रात से हो रही बारिश से गलियों में पानी भर गया है। नालियां उफन पड़ी है। लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। मोहल्ले वासियों ने प्रभावित परिवार को अस्थाई रूप से अपने घरों में शरण दी है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश से राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता और रहने की अस्थाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





