उत्तर प्रदेश

विधायक जाहिद बेग का हाल चाल लेने लखनऊ पहुचे कालीन निर्यातक राशिद अंसारी व असलम महबूब

विधायक जाहिद बेग का हाल चाल लेने लखनऊ पहुचे कालीन निर्यातक राशिद अंसारी व असलम महबूब

विधायक का दिल का ओपन हार्ट सर्जरी के पश्चात वे बेड रेस्ट पर है।

भदोही।विधायक जाहिद बेग इन दिनो बिमारी के चलते लखनऊ अपने आवास पर बेड रेस्ट पर है।हाल ही में विधायक का दिल का ओपन हार्ट सर्जरी हुआ है।धीरे धीरे वो स्वस्थ हो रहे है।रविवार विधायक का हाल चाल लेने नगर के कालीन निर्यातक राशिद अंसारी व सीईपीसी के नव निर्वाचित प्रशासनिक समिति सदस्य व एकमा के मानद सचिव असलम महबूब पहुचे।हाल चाल लिए उन्हें बुके भेट किया।कालीन निर्यातक ने बताया कि विधायक के साथ लाखों जनता की दुआएं है।इतना बड़ा ऑपरेशन सफल रहा।हम सभी की ईश्वर से दुआ है कि विधायक जी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने विधानसभा आये और पुनः जनता के सेवा कार्य करें।सीईपीसी के नवनिर्वाचित सदस्य असलम महबूब ने विधायक का हौसला आफजाई करते उन्हें चिकित्सक के मुताबिक बेड रेस्ट करने में कोई कोताही न बरतने का आग्रह किया।कहा इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ है उसे ठीक होने में समय लगेगा।आप भले अभी जनता से दूर है लेकिन चिंता न करें।हमेशा जनता के बीच रहने के लिए चंद माह दूर ही सही आप स्वस्थ हो जाये।विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग ने कालीन निर्यातक राशिद अंसारी व सीईपीसी सीओए असलम महबूब के प्रति आभार जताया साथ ही सभी नवनिर्वाचित सदस्य को बधाई व शुभकामनाएं दी।इस दौरान इश्तियाक अंसारी गुड्डू व लखनऊ के पत्रकार आसिफ भी मौजूर रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top