बस्ती के 100 परिवारों का रास्ता बंद
*दबंगों ने गुंडई द्वारा चकरोड पर किया कब्जा, डीएम से की रास्ता खुलवाने की मांग।*
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर ब्लॉक क्षेत्र के धीरपुर चितईपुर में बनवासी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया।बनवासी समाज के लोगों ने कहा कि उनकी बस्ती में 100 से अधिक लोग रहते है। यह वही जगह है जहां उनके पूर्वजों ने निवास किया था। सरकार ने कुछ बनवासी परिवारों को आवास आवंटित किए थे। मुसहर बस्ती जाने के लिए एक कच्चा रास्ता है। यह रास्ता खसरे में भी दर्ज है। गांव के भूमिया और दबंग लोगों ने इस चकरोड पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने आने- जाने के रास्ते को खेत में मिला दिया है। बनवासी समाज के लोगों का कहना है कि इस कारण उन्हें आने-जाने में परेशानी हो रही है।उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।अब बनवासी परिवारों ने भदोही के मुखिया जिलाधिकारी से मामले की जांच कर रास्ता खुलवाने की मांग की है। प्रदर्शन में करीमन,फोटो देवी,निर्मला देवी, भग़नू, छांगुर समेत कई लोग मौजूद थे।





