भगवा रक्षा महिला वाहिनी को मिली नई जिलाध्यक्ष।
*रीना श्रीवास्तव की नियुक्ति ,महिला अधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प।*
भदोही। भदोही में भगवा रक्षा महिला वाहिनी की नई जिलाध्यक्ष के रूप में रीना श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। नियुक्ति के बाद निशांत पाठक, लोकेश सेठ ,श्याम ललित उपाध्याय, और शिवधारी उपाध्याय ,समेत सैकड़ो लोगों ने बधाई दी। सभी का मानना है कि रीना श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा । संगठन महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। रीना श्रीवास्तव ने नियुक्ति के लिए सभी का आभार जताया । उन्होंने कहा कि वह महिला की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगी ।उनका लक्ष्य भगवा रक्षा महिला वाहिनी को मजबूत बनाना है ।साथ ही महिलाओं के लिए सुरक्षित और न्याय पूर्ण समाज का निर्माण करना है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





