विज्ञान प्रदर्शनी वात्सल्य में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा,प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
विकास खंड औराई के रैपुरी गांव स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव विज्ञान प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शहीद रामनरेश इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चो की प्रतिभा की सराहना की। कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है यही आगे चलकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करेंगेl अभिभावको से कहा कि बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार देना चाहिए ताकि उनका भविष्य सवर सकेl ऐसे आयोजन से जहा उनके अंदर आगे बढ़ने की क्षमता जागृत होती है वही कुछ सीखने का मौका मिलता हैlप्रदर्शनी में उज्ज्वल,अभिनव ,रितेश की इलेक्ट्रिक वेल,सुहानी उपाध्याय की मिसाइल ,हरिओम यादव का डीजे,आदर्श सरोज,प्रगति तिवारी का एटीएम,अजय बिंद की कूलर,जान्हवी उपाध्याय का चरखा,मंजू उपाध्याय डाल हाउस,अंशिका,स्वाति,शीतल,समीर आयुष्का के सोलर सिस्टम की सराहना की गई।विद्यालय प्रबंधक आर बी त्रिपाठी ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया।वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।परिसर में छात्रों ने स्टाल भी लगा रखी थी जहां बच्चो समेत अभिभावक स्टाल पर लगे एक से बढ़कर एक व्यंजनों को चखकर खूब आनन्द लिए। इस मौके पर राकेश सिंह,डा.प्रभात तिवारी,अजय यादव,दीपा त्रिपाठी,उषा तिवारी,अभिनव पांडेय,हरिराम तिवारी,विकाश तिवारी सहित अन्य लोग रहे।





