उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ नेता स्व कमर मलिक के तीसरी पुण्यतिथि(यौम-ए -वफात )पर उन्हे खिराज़-ए-अक़ीदत पेश करते हुए याद किया

भदोही। जनपद के काग्रेसियो ने वरिष्ठ नेता स्व कमर मलिक के तीसरी पुण्यतिथि(यौम-ए -वफात )पर उन्हे खिराज़-ए-अक़ीदत पेश करते हुए याद किया

आज रविवार को मशाल रोड भदोही स्थित काग्रेस कैम्प कार्यालय मे काग्रेसियो ने उनके तस्वीर पर गुलों का नज़राना पेश कर उनकी मग़फिरत के लिए दुआ की ।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र कुमार दूबे ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहाकि वह काग्रेस के एक समर्पित नेता थे वह काग्रेस मे अन्तिम सांस तक रहे ।और काग्रेस के हर कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर शामिल होते थे।

काग्रेस प्रदेश सचिव कर्मचन्द बिन्द ने कहा कि वह काग्रेस के नीतियों को जनता के बीच बहुत ही अच्छे ढंग से पेश करते थे वह इतिहास के बहुत जानकार थे।उनके निधन से काग्रेसी व उनके मित्र आज भी दुखी है ।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व ज्ञानपुर विधान सभा प्रभारी मुशीर इक़बाल ने उन्हे खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहाकि आज के दिन 1दिसम्बर 2021को उनका निधन हो गया वह पार्टी के समर्पित और निष्ठावान एवं व्यवहार कुशल नेता थे उनकी कमी हमेशा महसूस होती है। जिला काग्रेस उपाध्यक्ष राजेश्वर दूबे व मसूद आलम ने कहाकि आज वह हम लोगो के बीच नही है लेकिन उनके व्दारा राजनीति मे स्थापित आदर्श ही हमलोगो के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर मुख्य रूप से स्वालेह अंसारी , अभिमन्यु यादव, मंजर मलिक , शना उल्लाह शाह, आजाद हुसैन, इजहार अहमद अंसारी, शमशीर आलम, शिव पूजन मिश्रा,अरशद मलिक, संदीप गुप्ता, सैय्यद नासिर हुसैन,राज नारायण यादव,मुश्ताक अंसारी, मोहम्मद असलम शेख़, आतिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top