भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के दो सगी बहनें जो ज्ञानपुर रोड स्थित एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करती जिसमे एक 12 में तथा दूसरी 7 में हैं। उन्होंने भदोही पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कहा की जब विद्यालय जाते है तो रास्ते में कांजी हाऊस गोपीगंज निवासी दो युवक अपने पाँच-छः दोस्तों नाम पता अज्ञात के साथ पहले से बड़ा रहता है और हम लोगो को आते-जाते समय अश्लील शब्दो से सम्बोधित करके लज्जा भंग करने जैसा कार्य करते है जिसके कारण हम लोगो का विद्यालय आना-जाना दूभर हो गया है जिससे हम लोगो की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उपरोक्त लोग कोचिंग आते-जाते समय भी हम लोगो को छेडते रहते है। उक्त घटना के सम्बन्ध में हम लोगों ने अपने पिता जी को बताया तो हमारे पिता जी उपरोक्त लोगो से मिलकर उन लोगो को काफी समझाया बुझाया और कहा कि हमारी लड़कियो को हैरान परेशान न करे। परन्तु शिकायत पर और अधिक नाराज हो गये और दिनाक 03.05.2024 ई0 को समय लगभग 8:30 बजे रात उपरोक्त विपक्षीगण कई लोगो के साथ हमारे घर पर चढ़ आये और गन्दी गन्दी गाली गुप्ता देने लगे जब हम प्रार्थिनीगण के परिवार वालो ने गाली देने से मना किया तो उपरोक्त विपक्षीगण द्वारा हम लोगो को व हमारे परिवार वालो को बुरी तरह से मारा पीटा गया शोर पर मोके पर काफी भीड़ जुट गई और बीच बचाव किया विपक्षीगण जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये और कह रहे थे कि अब विद्यालय आना जाना तुम्हारा हराम कर देगे। विपक्षीगण • इस धमकी से हम प्रार्थिनीगण व मेरा परिवार काफी डरे सहमे है। परोक्त विपक्षीगण किसी भी समय संज्ञेय अपराध कारित कर सकते है। इस सम्बन्ध मे थाना गोपीगंज में सूचना दिया परन्तु कोई बर्यवाही नही की गयी, विपक्षीगण के विरूद्ध कोई कार्यवाही न होने से उन लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है।





