उत्तर प्रदेश

अमेरिका से गोल्ड मेडल लेकर लौटा सब्जी विक्रेता का आरक्षी पुत्र

अमेरिका से गोल्ड मेडल लेकर लौटा सब्जी विक्रेता का आरक्षी पुत्र

भदोही अमेरिका के बर्मिंघम अल्बामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम-2025 में गोल्ड मेडल लेकर रविवार को लौटे उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के नई बाजार निवासी सब्जी विक्रेता के पुत्र इरफान अहमद का स्थानीय स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बाजार निवासी सब्जी विक्रेता अली हसन के पुत्र इरफान अहमद उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी हैं। जो लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात हैं। वह भारतीय पुलिस दल की टीम के साथ वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हिस्सा लेने अमेरिका के बर्मिंघम गए थे। जहां 800 मीटर दौड़ में उन्होंने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। मोहम्मद इरफान को गोल्ड मेडल मिलने की जानकारी होते ही कालीन नगरी के लोग झूम उठे। रविवार को हरिद्वार से वाराणसी को आने वाली डॉ बुंदेलखंड एक्सप्रेस से इरफान गोल्ड मेडल लेकर लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर भदोही रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बताया जाता है कि इरफान के पिता अली हसन सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। इस बीच इरफान का चयन आरक्षी के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस में हो गया। इरफान को बचपन से ही खेलो, विशेष कर दौड़ लगाने का शौक था। इरफान के गोल्ड मेडल लेकर पहुंचते ही परिजनों सहित कालीन नगरी के लोग खुशी से झूम उठे।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में इरफान ने इस कामयाबी के लिए माता-पिता, मित्र व अपने गुरुजनों को श्रेय दिया कहा कि गरीब परिवार में जन्म लेने के बावजूद
पिता ने अपनी कड़ी मेहनत से कभी किसी चीज का अभाव नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top