पुत्र का मुंडन कराके लौट रहे प्रधान पति का कार पलटने से मौत
घर पर ताला लगा के परिवार के पूरे सदस्य के साथ दर्शन करने गए हुए थे
सुरियांवा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैड़ा के प्रधान पति डॉक्टर देवेश तिवारी उम्र 32 वर्ष की कार पलटने से बृहस्पतिवार को अपरान्ह मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए जहां इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा के प्रधान पूनम तिवारी पति डॉक्टर देवेश तिवारी अपने 5 वर्ष के पुत्र अनु एवं दो पुत्री सहित चाचा संतोष तिवारी के साथ कार से एक हफ्ता पूर्व मैहर धाम गए हुए थे वहां पर शतचन्डी पाठ कराके बृहस्पतिवार को कड़ाधाम में पुत्र का मुंडन कराके घर वापस आ रहे थे की इलाहाबाद के नवाबगंज के पास कर का टायर फट गया जिस गाड़ी पलट गई कर चला रहे प्रधान पति का तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसमें बैठे दो पुत्री पत्नी ग्राम प्रधान पूनम तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए जहां पर उनकी इलाज और इलाहाबाद में हो रहा है। पिता प्रमोद तिवारी का बहुत पहले स्वर्गवास हो गया है। घर पर ताला लगा के परिवार सहित दर्शन करने गए हुए थे। घटना की खबर सुनते ही क्षेत्र व गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शव अभी घर पर नहीं आया है।





