उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दर्शनार्थियों से भरी बस टायर फटने से असंतुलित होकर ट्रक में टकरा गई। दुर्घटना में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र के कोठारा के पास नेशनल हाईवे पर टायर फटने से दर्शनार्थियों से भरी बस सड़क की पटरी के किनारे खड़े ट्रक में और संतुलित होकर टकरा गई। घटना में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हल्की चोट आई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
बताया जाता है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर से दर्शनार्थियों से भरी बस काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद प्रयागराज होते हुए मैहर धाम जा रही थी। बस में लगभग 50 लोग सवार थे। सोमवार की दोपहर में औराई थाना क्षेत्र के कोठरा के पास बस का टायर अचानक फट गया। जिससे बस संतुलित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। इस दौरान बस की गति धीमी होने से एक बड़ी घटना टल गई।
घटना में मामूली रूप से घायल वैशाली सिंह (50) पत्नी सुभाष, हर्ष (23) पुत्र मोहन रंगा राव, सागर पाटिल (36), नीतीश पाटिल (46) पुत्र चंद्रशेखर, कुंता (70),अकाली रामचंद्रन (73), मंगलम रामचंद्रन (65), सुलभ पाटिल (57), लोकमान्य (58),सुदर्शन पाटिल (45),रमन रंगराजन (42), भारतीय मानो (58), कांता गोरख (75), सुशीला मांडा (65),दायर सागर पाटिल (38), बिक्रम सुदर्शन (45)
मंगला (65) पत्नी रामपाल सुदर्शन पाटिल व मकालिया चंद्रशेखर(60) को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को छोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बस की गति काफी कम थी। इसलिए एक बड़ी घटना होने से टल गई।





