रामदेव में,छात्र-छात्राओको टेबलेट वितरण खिले चेहरे,
भदोही। क्षेत्र के रामदेव पीजी कॉलेज जंगीगंज में टेबलेट का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंधक राजबली मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया श्री मिश्र ने कहा कि केंद्र व,प्रदेश की सरकार ने छात्र-छात्राको तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए निशुल्क टैबलेट जा रहा है विकसित भारत बनाने में टेक्निकल शिक्षा के क्षेत्र एवं सूचना जानकारी प्राप्त होगी यह निश्चित रूप से भविष्य को मजबूत करने के सहायक सिद्ध होगा इसका लाभ उठाकर जीवन में कुछ बनने की प्रतिज्ञा कर लें टैबलेट एक उपहार स्वरूप है लैपटॉप का सही प्रयोग करें अच्छी शिक्षा ग्रहण करें शिक्षा को डिजिटल के रूप में सूचना शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक होगाएमएफाइनल छात्र-छात्राओं को110 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गयाइस मौके पर नोडलअधिकारी डॉ, सतीश कुमार द्विवेदी प्राचार्य डॉ पंकज शुक्ला डॉ,अंजनी मिश्रा डॉ,त्रिनेत्र राम त्रिपाठी पी,के सिंह अभिषेक श्रीवास्तव साकेत मौर्य पंकज पांडेय आर्य मौजूद रहे





