भदोही जिले के दुर्गागंज क्षेत्र में नाबालिग किशोर ने गुरुवार को फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के कुढ़वां गांव में एक किशोर द्वारा गुरुवार की दोपहरी में साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि कुढ़वा गांव निवासी शरद गौतम (16) पुत्र मोतीलाल गौतम टीनशेड में लगे पाइप के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि वह दुर्गागंज के एक इण्टर कालेज में कक्षा नवीं का छात्र है। गांव में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां वह दोपहर तक मौजूद था। पंडाल से लौटने के बाद करीब एक बजे टीनशेड वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार राय व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया





