कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिरी, जिसकी जद में आए में आए गड़हे में सो रहे युवक की दबकर मौत
भदोही: जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के चकिया बनकट में शनिवार की रात तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसकी जद में आई झोपड़ी में सो रही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
बाटा जाता है कि चकिया निवासी लाल पति सिंह के दो पुत्रों में शंकर सिंह बड़ा पुत्र था। गांव में ही टैक्टर ड्राइवर की नौकरी करता था। छोटा भाई प्रयागराज में नौकरी करता है। शंकर की शादी हुई थी पर पत्नी से तलाक हो गया था। छोटे भाई की शादी हुई है जिसके दो बच्चे हैं। कभी कभी बच्चे शंकर के साथ ही मड़़हे में सोते थे पर शनिवार की रात वह नहीं सोये। घटना की जानकारी होने पर अगल बगल के इकट्ठा हुए लोग किसी तरह शंकर को मड़़हे से जबतक बिहार निकालते उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार बहुत गरीब है। ग्राम पंचायत से कई वर्षों से आवास के लिए अनुरोध कर रहा था। पर उसके परिवार को आवास नहीं मिला। ग्राम प्रधान राम कैलाश तिवारी ने आकस्मिक घटना पर शोक प्रकट किया ।







