पंखे से लटक कर आरक्षी की पत्नी ने की आत्महत्या
भदोही। जिले में जनपदीय पीआरबी 112 में तैनात आरक्षी की पत्नी ने सोमवार की रात्रि में बंद कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि आरक्षी रत्नेश कुमार जनपदीय पीआरबी में तैनात है। सोमवार की रात में आरक्षी की पत्नी प्रियंका चौधरी (30) पुत्र छेदीलाल निवासी शहर कोतवाली गाज़ीपुर ने रात में कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। रात्रि में ड्यूटी में कार्यरत सिपाही सुबह कमरे पर लौटा तो उसे मामले की जानकारी हुई।
बताया जाता है कि आरक्षी रत्नेश कुमार वर्तमान में जनपदीय-112, पीआरवी-2288 पर नियुक्त है एवं पत्नी के साथ ज्ञानपुर कोतवाली के पीछे किराए का कमरा लेकर रहता था। आरक्षी की वर्ष 2019 में शादी हुई थी। दंपति के बीच अभी तक कोई संतान नहीं है। मायके वालों को सूचना दे दी गई है। स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच व अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई





