महिला ने पंखे से लटक कर दी जान
*पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,*
*मामले की जांच शुरू।*
भदोही।भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के भमोरा ग्राम सभा में एक महिला ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान काजल 26 वर्षीय पत्नी अनिल कनौजिया के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस औराई क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ,औराई थाना अध्यक्ष रामसरिख गौतम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने महिला की शव को फंदे से उतारा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिए गया।इस बीच मृतिका काजल के माता-पिता को सूचित किया गया। जो मौके पर पहुंच गए पिता भोला कनौजिया पुत्र लालता प्रसाद कनौजिया निवासी कसेरू थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ने बताया कि उनकी पुत्री काजल का विवाह अनिल पुत्र पन्नू कन्नौजिया से निवासी भमोरा थाना औराई जनपद भदोही से 2020 में हुआ था। उनकी एक चार वर्षीय पुत्री परी भी है। भोला कनौजिया ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उनकी बेटी काजल ने स्वयं पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि इसमें ससुराल पक्ष के किसी भी व्यक्ति का कोई दोष नहीं है। और वह इस संबंध में कोई मुकदमा या शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते हैं ।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







