उत्तर प्रदेश

खेत की बिजली बाड़ से महिला की मौत परिवार में कोहराम।

भदोही में खेत की बिजली बाड़ से महिला की मौत परिवार में कोहराम।

भदोही। भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई।सोमवार सुबह घास काटने गयी 55 वर्षीय अमरावती देवी की करंट लगने से मौत हो गयी।
घटना सुबह 8 बजे की है किसान बुद्धू बिंद ने अपनी सब्जी की फसल को नीलगाय और पालतू जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर बिजली की बाड़ लगा रखी थी । वह रोज़ाना शाम को बाड़ में करंट लगाता और सुबह उसे हटा देता था। सोमवार सुबह बुद्धू बिंद करंट बंद करना भूल गया।इसी दौरान अमरावती घास काटने पहुंची। बाड़ के पास घास काटते समय वह करंट की चपेट में आ गई। कुछ देर बाद अन्य महिलाओं ने उन्हें बेसुध हालत में देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत अमरावती को अस्पताल पहुंचाया चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर मनीष द्विवेदी के अनुसार किसान बुद्धू बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top