उत्तर प्रदेश

अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने संविधान की उद्देशिका की फोटो कापी पटरी दुकानदारो एंव फल, सब्जी ठेला पर लगाकर बेचने वालो को बांटा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर चलाए जा रहे कार्यक्रम मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज बुधवार को नई बाज़ार -भदोही मे अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने संविधान की उद्देशिका की फोटो कापी पटरी दुकानदारो एंव फल, सब्जी ठेला पर लगाकर बेचने वालो को बांटा
तानाशाही सरकार की मनमानी पर माननीय न्यायालय व्दारा रोक लगाये जाने का अल्पसंख्यक कांग्रेस ने स्वागत किया
उपस्थित नेताओ ने कहा कि पटरी दुकानदारो व ठेला वालो को अपना नाम लिखकर लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने
रोक लगा दिया है ।

अल्पसंख्यक काग्रेस के जिला कार्यकारणी अध्यक्ष अब्दुल ने कहा कि लोक सभा मे भाजपा को आशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश मे परिणाम न मिलने से बौखला गयी है। इस लिए प्रदेश मे गरीब, मजदूर ,पटरी दुकानदार एवं ठेला वालो मे भेद भाव को बढावा देकर अपनी कुसित राजनीति करना चाह रही है।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला महा सचिव इजहार अंसारी ने कहा कि जिस तरह सावन माह शुरु होते कावरियो के मार्ग पर फल विक्रेताओ को अपने ठेले पर नाम लिखने का पुलिस ने आदेश दिया उससे उनके नियत साफ है कि यह लोग समाज मे भेद भाव बढाकर अपनी राजनीतिक करना चाहते है।प्रदेश के लोग अब सब समझ गये है।

जिला कांग्रेस सचिव आज़ाद हुसैन ने कहा कि हम लोग जन नायक राहुल गांधी के सैनिक है और उनके संकल्प को जन जन के बीच जाकर मुहब्बत का पैगाम आम कर रहे। इसी उद्देश्य से भारत का संबिधान उद्देशिका की फोटो कापी को पटरी दुकानदारो एवं फल सब्जी के ठेले वालो को को बाटकर उनका हौसला बढाया । और उन्हे बताया कि हमारे संविधान मे देश के सभी धर्म के मानने वालो को एक समान अधिकार मिला है।

अभियान मे प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता शाहिद जमाल अंसारी,अफरोज डायर,श्याम धर, राम बलि यादव, राजेन्द्र, नूर आलम, सब्बर, मैनुद्दीन डायर,b शाह आलम, लियाकत अली,अमजद अली सहित अन्य मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top