संदिग्ध परिस्थित में पेड़ की पतली डाल पर लटका मिला युवक शव
गोपीगंज कोतवाली के पूरे दीवान गांव में मुकेश बिंद 24 वर्ष का शव नीम की डाल पर लटका मिलाl सुबह शौच के लिए निकले लोगों की नजर गांव निवासी बबऊ बिंद के पुत्र मुकेश की शव नीम के पेड़ की डाल पर लटकता देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।जानकारी पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुची पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह जब ग्रामीण शौच आदि को निकले तो गोमती के बगल एक नीम के पेड़ की डाल से लटकते हुए युवक को देखकर होश उड़ गए। इसकी खबर तेजी से गांव में फैली लोग जहां थे वहीं से भागते हुए पहुंचे तो देखा की शव गांव के ही मुकेश बिंद का है।उसका शव जमीन से महज चार फीट उपर नीम की पतले डाल मे प्लास्टिक की डोरी के सहारे लटक रहा थाl ग्रामीणो की सूचना पर गोपीगंज पुलिस के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रभात राय फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में लगे रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही जन चर्चाओं के मुताबिक बताया जाता है की दो दिन पूर्व मृतक अपने मामा के यहां कहकर घर से निकला था लेकिन वह गया गुरुवार को वापस घर आया था उसके बाद किसी को कुछ पता नही। शुक्रवार के प्रातः जब लोग घर बाहर निकले तो नीम के पेड़ से पैकिंग में इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की डोरी से लटकता हुआ युवक शव मिला। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या है या आत्महत्या। मृतक की जेब से मोबाइल मिला है जिसे पुलिस अपने साथ ले गई।





