उत्तराखण्ड

युवक मुम्बई के एक निजी कम्पनी से 11 लाख रुपया लेकर फरार हो गया

संवाद सूत्र, चौरी (भदोही) : थाना क्षेत्र के दानुपट्टी निवासी एक युवक मुम्बई के एक निजी कम्पनी से 11 लाख रुपया लेकर फरार हो गया । इस मामले में मंगलवार को वहां की पुलिस दानुपट्टी में आ धमकी । हालांकि इस दौरान आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आया लेकिन पुलिस ने उसके घर से पैसा बरामद कर लिया ।
दानुपट्टी निवासी मुकेश कुमार मुम्बई के एक निजी कम्पनी में काम करता है । बताया जा रहा है कंपनी का 11 लाख रुपया लेकर फरार हो गया । कम्पनी द्वाराआरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुंबई के के आजाद नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया । मुकदमे के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई ।
चर्चा है कि आरोपी वाराणसी में बुलाकर परिजनों को पैसा देने के बाद फरार हो गया था। मंगलवार को जब आजाद नगर थाने की पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ आरोपी के घर पहुँची तो गाव में खलबली मच गई । महिला कांस्टेबल के साथ घर के अंदर पुलिस घुसी तो आरोपी फरार था । परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने घर मे रखा पैसा बरामद कर लिया । चौरी थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के घर मुम्बई पुलिस आई थी और कुछ पैसा बरामद भी किया है ।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top