भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर डीघ निषाद बस्ती में युवक ने पत्नी की हत्या कर खुद का गला काटकर मौत को गले लगा लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर गांव में पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि प्रयागराज जिले के डिघिया मेजा गांव निवासी राजेश निषाद की शादी परवा मेजा प्रयागराज निवासी रन्नो निषाद के साथ दो साल पहले हुई थी। आजीविका की तलाश में राजेश निषाद पत्नी को साथ लेकर गोवा चला गया। वहां दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। जिससे नाराज होकर रन्नो अपने मायके परवा चली आई थी। वह पिछले हफ्ते अपनी बहन सुधा के यहां कोईरौना थानाक्षेत्र के दस्युपुर डीघ आई थी।
बताया जाता है कि दो दिन पहले राजेश गोवा से उसकी तलाश करते दस्युपुर आया था । जहां पति-पत्नी में फिर विवाद हुआ तो उसकी साली सुधा ने कहा झगड़ा करना हो तो अपने घर चले जाओ। शनिवार की सुबह सुधा नहाने के बाद मन्दिर चली गईं। इसी बीच सुबह लगभग छ: बजे राजेश पत्नी रन्नो के पास आया और कुछ कहासुनी हुई के बीच सब्जी काटने वाली चाकू से पत्नी का गला काट कर हत्या करने के बाद फिर अपना भी गला काट लिया। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। कमरे में मौजूद सुधा की छोटी लड़की ने यह दृश्य देखकर कमरे से भाग कर बाहर निकालने के बाद चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग इक्कठा हो गए। आवाज सुनकर मौके पर पहुंची सुधा भी यह दृश्य देखकर बेहोश हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोईरौना थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभात राय ने डाग स्क्वायड की टीम ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया।





