मासूम बालिका के साथ छेड़खानी कर रहा था युवक गांव पहुची पुलिस
गोपीगंज थाना के एक गांव मे मासूम बालिका को उठा ले जाने व छेड़खानी का मामला सामने आया हैl धटना की जानकारी पर गांव पहुची पुलिस मौका मुआयना कर आरोपी की तलाश में लग गई हैl पीड़ित की मां ने थाने मे नामजद तहरीर दी हैl
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छह वर्षीय मासूम बालिका गांव के कुछ बच्चों के साथ आगनवाड़ी के पास खेल रही थीl इस दौरान गांव का ही एक 25 वर्षीय युवक मासूम बालिका को पकड़ कर आगनवाड़ी के पीछे उठा ले गयाl आरोप है कि वह बालिका को अर्द्ध नग्न कर छेड़खानी करने लगाl इस दौरान साथ खेल रहे बच्चे शोर मचाते हुए बालिका के घर जाकर सूचना दीl घटना की जानकारी पर दौड़ते हुए बालिका की मां मौके पर पहुची तो भीड़ जुट गई भीड़ देख युवक उसे छोड़ कर भाग निकलाl गांव पहुची पी आर बी पुलिस की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभातराय प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव व चौकी प्रभारी संतोष सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुच गएl पीड़ित बालिका को लेकर पुलिस के साथ थाने पहुचे पिता ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दीl मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश मे लगी हैl





