अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में जंगीगंज पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज के पास जीटीरोड पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के गुलौरा गांव निवासी श्याम जी सिंह 24 पुत्र महेंद्र सिंह शुक्रवार की देर शाम अपनी ससुराल बालीपुर जंगीगंज के लिए निकला था। जैसे ही जंगीगंज बाजार पुलिस चौकी के सामने से रोड क्रास कर रहा था कि प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जंगीगंज पुलिस ने तत्काल घायल युवक को ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ससुरालियों ने बताया की आज मृतक अपने अन्य साथियों के साथ बाहर टूर पर जाने वाला था परंतु घर वालों के मना करने पर न जाकर अपनी पत्नी से बात कर ससुराल जा रहा था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। मृतक की एक साल पूर्व ही शादी हुई थी।





